रायपुर 17 दिसम्बर।श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की आज यहां शपथ ग्रहण की। श्री बघेल के साथ ही दो मंत्रियों श्री ताम्रध्वज साहू एवं श्री टी.एस,सिंहदेव ने भी शपथ ली।
श्री बघेल को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी।राज्यपाल ने श्री बघेल के अलावा मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे श्री ताम्रध्वज साहू एवं श्री टी.एस,सिंहदेव को मंत्री के पद की शपथ दिलवाई।श्री बघेल एवं दोनो मंत्रियों ने भी हिन्दी में शपथ ली।शपथ ग्रहण का कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में रखा गया था,लेकिन कल रात से मौसम खराब होने तथा वर्षा जारी रहने से इसे इंडोर स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा।
श्री बघेल ने कल विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अकेले शपथ लेने और मंत्रियों का नाम विचार विमर्श के बाद तय होगा।लेकिन आज मुख्यमंत्री पद के दो प्रबल दावेदारों को मंत्री पद की शपथ दिलाकर उन्होने समन्वय बनाने का साफ संकेत दिया।
श्री बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,पुंडिचेरी के मुख्यमंत्री नाराय़णसामी,पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू,नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला,पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव,आनन्द शर्मा,मोहसिना किदवई,मोतीलाल वोरा,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जन खडगे,निवर्तमान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह राज्य के कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया ,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर,पूर्व सासंद नवीन जिन्दल समेत पक्ष विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में रही भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने और कांग्रेस को सत्ता को दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ वापस लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पिछड़े वर्ग से आने वाले किसान परिवार के श्री बघेल की छवि एक आक्रामक नेता की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India