प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) साउथ ब्लॉक से एग्जिक्यूटिव एन्क्लेव में स्थानांतरित होने जा रहा है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत निर्मित इस नए एन्क्लेव में पीएमओ के साथ कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय भी होंगे। नया पीएमओ प्रधानमंत्री आवास के करीब है जबकि साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में आधुनिक सुविधाओं और जगह की कमी है। नए PMO का नामकरण भी किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय यानी (PMO) का पता बदलने वाला है। वर्तमान में पीएमओ साउथ ब्लॉक में स्थित है जो अगले महीने एग्जिक्यूटिव एन्कलेए में शिफ्ट हो जाएगा।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए इस नए एन्क्लेव में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और एडवांस कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी होगी।
गौरतलब है कि नया PMO प्रधानमंत्री के आवास से अधिक से ज्यादा नजदीक है। साउथ ब्लॉक स्थित PMO में आधुनिक सुविधाओं की कमी है। वहीं, जगहों की भी कमी महसूस की जा रही है।
दफ्तर का दिया जा सकता है नया नाम
जानकारी के मुताबिक, नए PMO का नामकरण भी कुछ नया किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल से पहले संबोधन में कहा था कि PMO जनता का होना चाहिए। यह मोदी का PMO नहीं है।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के नए कार्यालय ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्धाटन करते हुए कहा कि प्रशासनिक मशीनरी अभी भी ब्रिटिश कालीन इमारतों से काम कर रही है, जहां रोशनी और वेंटिलेशन की कमी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India