Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में मंदिर में भगदड़ मचने से सात मरे

तमिलनाडु में मंदिर में भगदड़ मचने से सात मरे

चेन्नई 22 अप्रैल। तमिलनाडु में त्रिची के तुरइयूरके निकट कल एक मंदिर में उत्‍सव के दौरान भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मृत्‍यु हो गई और 10 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मंदिर में वार्षिक चितिरापौर्णमी उत्‍सव में सिक्‍का बांटने की रस्‍म के लिए सैकडों लोग एकत्र हुए थे।तभी सिक्का लेने की होड़ में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई. इसमें चार महिलाओं समेत सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्त किया है।श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। श्री मोदी ने प्रत्‍येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री के. पलनीसामी ने मृतको के निकट परिजन को एक-एक लाख रूपये और घायलो को पचास-पचास हजार रूपये दिये जाने का निर्देश दिया है।