एशिया कप 2025 सुपर-4 का तीसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम और श्रीलंकाई टीम दोनों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी होगा, क्योंकि दोनों ने सुपर-4 में अपने शुरुआती मैच में हार का सामना किया है।
पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 6 विकेट से मात दी, जबकि श्रीलंकाई टीम को बांग्लादेश ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। अब दोनों ही टीमों को एशिया कप 2025 फाइनल की रेस में बने रहना है तो ये मैच जीतना ही होगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे, कहां पाकिस्तान-श्रीलंका का लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच कितने बजे शुरू होगा?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 7:30 बजे होगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के तीसरा मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के तीसरा मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK Vs SL Free Live Streaming) के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की बेवसाइट पर पढ़ सकते हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच फ्री में कैसे देखें?
पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच अगर आपको फ्री में देखना है तो अगर आप जियो यूजर हैं तो फोन रिचार्ज प्लान के साथ सोनी लिव का एक्सिस पा सकते हैं। जैसे कि अगर आपने 175 रुपये का प्लान खरीदा, जो कि 28 दिन के लिए होगा और इसमें आपको 10 GB डेटा के साथ 10 ओटीटी ऐप का भी एक्सिस मिलेगा, जिसमें सोनी लिव भी शामिल हैं।
वहीं, अगर आप वोडोफोन यूजर हैं तो आपको 95 रुपये का डेटा प्लान जो कि 14 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा, उसमें भी सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन का लुत्फ उठा सकते हैं। इस तरह आप अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ बिना अलग से सोनी लिव का सब्सिक्रिप्शन खरीदें ही एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
श्रीलंका-पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India