
रायपुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने एक सराहनीय पहल करते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी 33 जिलों में उपचाररत कुल 330 टीबी मरीजों को गोद लिया है। प्रत्येक जिले से 10 मरीजों को अपनाकर वे ‘निक्षय मित्र’ बने हैं।
राज्यपाल डेका हर मरीज को उपचार अवधि के दौरान पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रति माह ₹500 की अनुदान राशि संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।
श्री डेका ने 31 जुलाई 24 को छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद, श्री डेका ने अपने जिलों के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’को नई ऊर्जा दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं, अभियान की प्रगति की जानकारी ली और मरीजों से सीधे संवाद कर उन्हें नियमित दवा व पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया।
देश के पहले राज्यपाल बने जो सभी जिलों में बने निक्षय मित्र
राज्यपाल ने शुरुआत में राजनांदगांव, बस्तर, धमतरी और गरियाबंद जिलों के मरीजों को गोद लिया था। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने से पहले प्रदेश के शेष सभी जिलों में भी मरीजों को गोद लेकर अंतिम 33वें जिले कोंडागांव में यह प्रक्रिया पूरी की। ऐसा करने वाले वे देश के पहले राज्यपाल बन गए हैं।
सामूहिक प्रयासों की अपील
राज्यपाल डेका ने उद्योगपतियों, समाजसेवी संगठनों, राइस मिल एसोसिएशन और आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे आगे आकर ‘निक्षय मित्र’ बनें और टीबी मरीजों को गोद लेकर इस जनआंदोलन का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ सहित पूरा भारत टीबी मुक्त बन सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India