
गया 22 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियाँ अपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं और बिहार की जनता के अधिकारों को उनसे छीनने का प्रयास कर रही हैं।
श्री मोदी ने आज यहां जनसभा को संबोधित करते हुए देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक संतुलन दोनों के लिए खतरा है। कांग्रेस और राजद जैसे दल इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाकर देशहित से समझौता कर रहे हैं।”
उन्होंने घोषणा की कि केंद्र सरकार ने “डेमोग्राफी मिशन” की शुरुआत की है, जो जल्द ही घुसपैठ की जांच और नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएगा। मोदी ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या संरचना में हो रहे बदलाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और यह बदलाव घुसपैठ की वजह से हो रहा है।
“बिहार के नागरिकों का हक नहीं छिनने देंगे”
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश का भविष्य घुसपैठियों के हाथों में न जाए। उन्होंने कहा, “बिहार और देश के नागरिकों के हक, रोजगार और जमीन पर किसी भी बाहरी तत्व को कब्जा नहीं जमाने दिया जाएगा।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस और राजद जैसे दलों से सतर्क रहें, जिन्हें उन्होंने “अंदरूनी घुसपैठिया” करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के साथ मिलकर विकास की गति को आगे बढ़ा रही है।
बिहार के विकास के लिए ‘डबल इंजन सरकार’ प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बिहार के लोगों के सपनों को साकार करने और राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समय सतर्क रहने का है, ताकि बिहार के विकास की रफ्तार कायम रह सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India