Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार आज

गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार आज

पणजी 18 मार्च।गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकरका अंतिम संस्‍कार आज शाम राज्‍य के मीरामार में किया जाएगा। 63 वर्षीय पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद कल यहां निधन हो गया था।

स्वं पर्रिकर का पार्थिव शरीर आज यहां भाजपा मुख्‍यालय में रखा गया,इसके बाद कला अकादमी ले जाया गया है जहां लोग दिवंगत नेता को शाम चार बजे तक अंतिम श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे।मिरामार के लिए शव यात्रा शाम चार बजे शुरू होगी और शाम पांच बजे पूर्ण राजकीय सम्‍मानके साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

उनके सम्‍मान में राज्‍य में आज से 24 मार्चतक सात दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा। इस दौरान पूरे राज्‍य में सभी इमारतों पर राष्‍ट्रध्‍वज झुका रहेगा और कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। राज्‍य में सभी सरकारी संस्‍थान और विभाग आज बंद है।

केन्‍द्र ने भी श्री पर्रिकर के सम्‍मान में आज राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है।नई दिल्‍ली तथा राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज झुका रहेगा।