Thursday , September 19 2024
Home / बाजार / गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मुबंई 04सितम्बर।बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 71 अंक की गिरावट के साथ 31हजार 820 पर खुला।

तीसरे पहर ये 221 अंक गिरकर 31 हजार 670 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78 अंक की गिरावट के साथ 9 हजार 895 पर आ गया।

अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले दस पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत 64 रुपये 12 पैसे बोली गई।