
रायपुर, 23 अगस्त।छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस वर्ष भी भव्य तीजा-पोरा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर के सुभाष स्टेडियम में हुआ, जहां प्रदेशभर से भारी संख्या में बहनों, बेटियों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एआईसीसी की सचिव नेट्टा डिसूजा और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहीं। साथ ही बड़ी संख्या में विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन भी महोत्सव का हिस्सा बने।
इस खास दिन पर श्री भूपेश बघेल का जन्मदिन भी था, जिसके उपलक्ष्य में उन्हें प्रदेशभर से लोगों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।
श्री बघेल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा,“तीजा-पोरा केवल त्योहार नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भावनाओं से जुड़ी एक गहराई है। यहां हमारी बहनें, बेटियां, और माताएं मिलन समारोह में शामिल होती हैं। यह पर्व नारी शक्ति, प्रकृति और परंपरा का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि पोरा पर्व हमारे गौवंश से जुड़ा हुआ है, लेकिन वर्तमान सरकार में गौ तस्करी और मवेशियों की दुर्दशा चिंताजनक है। उन्होंने विष्णु देव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “गौवंश की सुरक्षा इस सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। सड़कों पर मवेशी मारे जा रहे हैं और जान-माल की हानि हो रही है। यह सरकार की विफलता का परिणाम है।”
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					