Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ‘टाइगर जिंदा है’ कमाई के मामले में बनी वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म

‘टाइगर जिंदा है’ कमाई के मामले में बनी वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म

सलमान खान ‘टाइगर जिंदा है’ कमाई के मामले में बीत रहे इस वर्ष 2017 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।वर्ष के समाप्ति तक इसकी कमाई का आकंडा 300 करोड तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

जाने माने तरन आदर्श के ट्वीट के अनुसार इस फिल्म ने पिछले छह दिन के भीतर ‘टाइगर जिंदा है’ ने देश एवं विदेशों को मिलाकर कुल 250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।इसमें गुरूवार का आकड़ा शामिल नही है।इसमें अगर गुरुवार की कमाई को भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 300 करोड़ रुपए के करीब करीब पहुंचने वाला है।

माना जा रहा है कि वर्ष के समाप्ति तक इसकी कमाई का आकंडा 300 करोड तक पहुंच जाने की उम्मीद है। तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़ और बुधवार को 17.55 रु. कमाए थे।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कैटरीना की इस फिल्म ने बुधवार तक कुल 190 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

फिल्म भारत में ही बल्कि विदेशों में भी धुआंधार कमाई कर रही है।तरन आदर्श के अनुसार सोमवार तक फिल्म ने 54 करोड़ से ज्यादा की ओवरसीज कमाई कर ली थी। क्रिसमस के दिन फिल्म ने यूके (6.55 करोड़), ऑस्ट्रेलिया (4.71 करोड़) और न्यूजीलैंड (1.96 करोड़) को मिलाकर लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए।