Saturday , August 30 2025
Home / देश-विदेश / जापान में पीएम मोदी ने शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में किया सफर

जापान में पीएम मोदी ने शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज आखिरी दिन है। उन्होंने जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी की और वहां के 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से भी बातचीत की। जापान में अपने कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी चीन के तियानजिन शहर के लिए रवाना होंगे जहां वह एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

दो दिवसीय जापान के दौरे पर हैं पीएम मोदी।

जापान में पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन में सफर किया।

एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन भी जाएंगे पीएम मोदी।

जापान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। बता दें पीएम मोदी की इस जापान की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है।