Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बढ़कर प्रतिदिन 22 घंटे- सिंह

देश के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बढ़कर प्रतिदिन 22 घंटे- सिंह

नई दिल्ली 17 दिसम्बर।बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि देश के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बढकर प्रतिदिन 22 घंटे और शहरी क्षेत्रों में साढे 23 घंटे हो गई है।

श्री सिंह ने आज यहां राज्‍यों के साथ समीक्षा, नियोजन और निगरानी कहा कि सरकार ने बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत किया है और बिजली की उपलब्‍धता सुनिश्चित की है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के निरन्‍तर प्रयासों से देश अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन की स्थिति में पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा कि बिजली क्षेत्र बहुत महत्‍वपूर्ण है और पर्याप्‍त बिजली के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता।

श्री सिंह ने बिलिंग और इसके भुगतान की प्रक्रिया में सुधार की आवश्‍यकता पर बल दिया। सरकार उपभोक्‍ताओं को चौबीसों घंटे किफायती दर पर बिजली उपलब्‍ध कराने की दिशा में काम कर रही है।