ट्रंप टैरिफ के बीच भारत के जीडीपी के आंकड़े सामने आए हैं। भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की विकास दर 7.8 फीसदी रही। पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाहि में भारत की विकास दर 6.5 फीसदी रही थी।
मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की मदद से पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही वृद्धि दर
निर्यात के साथ निजी खपत और सरकारी खर्च में वृद्धि से भी इकोनमी को मिला प्रोत्साहन
जीएसटी दरों में कटौती से दूसरी तिमाही में भी विकास की यह गति कायम रहने की उम्मीद
बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज विकास दर भारत की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में सभी देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। इसके बावजूद अप्रैल-जून के दौरान भारत ने पांच तिमाही में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की है। इससे पहले इससे अधिक ग्रोथ रेट जनवरी-मार्च 2024 में 8.4 प्रतिशत थी। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज विकास दर भारत की ही है। अप्रैल-जून 2025 में चीन की विकास दर 5.2 प्रतिशत रही थी।