Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में हुआ सीटो का बंटवारा

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में हुआ सीटो का बंटवारा

पटना 22 मार्च।बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की आज घोषणा कर दी।

राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रवक्‍ता मनोज झा ने संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि उनकी पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।राष्‍ट्रीय जनता दल 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को नौ सीटें दी गई हैं। उपेंद्र कुशवाहा की राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी तीन-तीन सीटों पर उम्‍मीदवार खड़ा करेगी।

उऩ्होने बताया कि शरद यादव और सीपीआई (एमएल) का एक उम्मीदवार राष्‍ट्रीय जनता दल के चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा के पहले चरण के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी गई।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतन राम मांझी गया से और उपेंद्र प्रसाद औरंगाबाद से चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी की विभा देवी नवादा से और राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के भूदेव चौधरी जमुई से चुनाव लड़ेंगे।