Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां हुई पंजीकृत

छत्तीसगढ़ में साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां हुई पंजीकृत

रायपुर 11 जुलाई।छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई नीतियों के फलस्वरूप पिछले साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां पंजीकृत हुई हैं।

     उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार उद्योग नीति में पहली बार इनक्यूबेटर्स की स्थापना एवं संचालन के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा लागू नीतियों एवं इनके उचित क्रियान्यवन से राज्य की स्टार्ट-अप इकाईयां देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है।

     राज्य में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेटर्स की स्थापना हेतु किए गए व्यय का 40 प्रतिशत, अधिकतम 50 लाख रूपये और संचालन करने पर तीन वर्षों के लिए अधिकतम तीन लाख प्रतिवर्ष का संचालन अनुदान इत्यादि दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए ब्याज अनुदान में अधिकतम 70 प्रतिशत, 55 लाख रूपये की सीमा तक, अधिकतम 11 वर्षों के लिए दिया जा रहा है। स्थायी पूंजी निवेश में अनुदान अधिकतम 55 प्रतिशत है, इसकी अधिकतम सीमा 24 लाख रूपए है।