वर्षा भूस्खलन और बाढ़ के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक बड़ा नुकसान हुआ है। हजारों लोग बेघर हुए हैं रोजगार घंचे बंद हैं तो फसलों को भारी क्षति पहुंचने से किसानों की कमर टूट गई है। हालात ऐसे हैं प्रशासन अभी नुकसान का सही आकलन करने की स्थिति में नहीं है। प्रारंभिक तौर पर सिर्फ जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 27190 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
जम्मू कश्मीर में बादल फटने और बाढ़ से हुई भारी तबाही अब तक बीस हजार करोड़ की हो चुकी क्षति
उत्तराखंड में आपदा से 3500 करोड़ की आर्थिक चोट
पंजाब के सभी जिलेों बाढ, 37 लोगों की हो चुकी मौत
जम्मू-कश्मीर
बादल फटने और बाढ़ से हुई भारी तबाही अब तक बीस हजार करोड़ की हो चुकी क्षति
जम्मू-कश्मीर में हालिया बाढ़ ने आधारभूत ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक सप्ताह से बंद है, जबकि 800 से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। खेतों में पानी भरने से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है और धान की फसल भी प्रभावित हुई है।