
जम्मू, 05 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुक्रवार को लगातार 11वें दिन भी बंद रही। यह यात्रा 26 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन के बाद रोक दी गई थी, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे।
पिछले दस दिनों से लगातार हो रही बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद अब मौसम में सुधार है और धूप भी निकली है। इसके बावजूद प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को पुनः शुरू करने का निर्णय अभी तक नहीं लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि यात्रा फिर से कब शुरू होगी, इसका निर्णय हालात का पूरा आकलन करने के बाद ही लिया जाएगा। इस बीच, जम्मू और कटरा के बीच माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर को जोड़ने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं भी निलंबित हैं।