
रायपुर, 06 सितंबर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री साय आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कर विशेषज्ञों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हजारों मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों और नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। बीते दो दशकों में कैंसर की प्रारंभिक पहचान और उपचार के क्षेत्र में हुए शोध ने भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ भी इसमें तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनेक मरीजों को उपचार मिल रहा है। कैंसर की दवाइयों और उपकरणों को सस्ता किए जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आज ही एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ हुआ है।
श्री साय ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की पहचान में बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही है और सरकार इसे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से शामिल कर रही है। उन्होंने बताया कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण किया जा रहा है। सरगुजा, धरमजयगढ़ और बस्तर में नये अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एरोकॉन 2025 के सातवें आयोजन में विशेषज्ञों का एक मंच पर आना कैंसर उपचार में नए आयाम खोलेगा। उन्होंने रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल को मध्यभारत का प्रमुख कैंसर उपचार केंद्र बताया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रायपुर राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है। आने वाले समय में प्रदेश में छह फिजियोथेरेपी कॉलेज, बस्तर व सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मानसिक रोगियों के लिए पृथक चिकित्सालय और नेचुरोपैथी कॉलेज स्थापित होंगे। मेकाहारा में 232 करोड़ की लागत से 700 बिस्तरों की वृद्धि की जाएगी तथा रोबोटिक सर्जरी और आईवीएफ सेंटर जैसी नवीनतम सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. पात्रा, विशेषज्ञ चिकित्सक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India