Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / आयोग की निगरानी के दौरान 51 लाख के सामानों की हुई जब्ती

आयोग की निगरानी के दौरान 51 लाख के सामानों की हुई जब्ती

रायपुर 26 मार्च।लोकसभा निर्वाचन के दौरान  निर्वाचन आयोग की निगरानी टीमों द्वारा 51 लाख 92  हजार 864 रूपए की नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की है।

पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 25 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 26 लाख 97 हजार 100 रूपए नकद, शामिल है, वहीं इस दौरान 2 हजार 171 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख 33 हजार 814 रूपए है।

सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप,  साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख 61 हजार 950 रूपए है।