Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / राजनाथ ने सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाएं की राष्ट्र को समर्पित

राजनाथ ने सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाएं की राष्ट्र को समर्पित

लेह 28 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

इन परियोजनाओं में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और राजस्थान सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों में 45 पुल, 27 सड़कें और दो हेलीपैड शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने लद्दाख में कार्बन न्यूट्रल आवासीय परिसर और दो हेलीपैड का उद्घाटन भी किया।

श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार ने जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर गांव को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है।उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादियों की मौजूदगी के कारण देश के इस हिस्से में विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि ये केंद्रशासित प्रदेश अब विकास के पथ पर हैं।