Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की दूसरे चरण की तीन सीटों पर नामांकन समाप्त

छत्तीसगढ़ की दूसरे चरण की तीन सीटों पर नामांकन समाप्त

रायपुर 26 मार्च।लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर,राजनांदगांव एलं महासमुन्द में आज नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य पूरा हो गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के तीन कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्रों में आज नामांकन का अंतिम दिन था। महासमुन्द में 18,राजनांदगांव में 24 एवं कांकेर में 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।कल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

दूसरे चरण के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। इस सीटो पर 23 अपैल को मतदान होगा।