पेरिस 04 अप्रैल।वित्तीय कार्रवाई कार्यबल(एफएटीएफ) प्रतिबंधित आतंकी गुटों को धन उपलब्ध कराने के कारण पाकिस्तान को काली सूची में डाल सकता है।
सूत्रो के अनुसार आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के खिलाफ जमीनी स्तर पर ठोस और पर्याप्त कार्रवाई न किए जाने के कारण पाकिस्तान को काली सूची में डाल सकता है।
कार्यबल ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया था, जिनके कानून मनी लॉडरिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने की चुनौतियों से निपटने में कमजोर माने जा रहे हैं।