Monday , December 2 2024
Home / खेल जगत / Rohit के जिगरी की बायोपिक होगी सुपर-डुपर हिट! 

Rohit के जिगरी की बायोपिक होगी सुपर-डुपर हिट! 

अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। विक्रांत मैसी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि वह दिनेश कार्तिक की स्ट्रगल कहानी से काफी प्रभावित हैं। यही कारण है कि दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करना विक्रांत का सपना है।

विक्रांत की दो हाल ही में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म सुपर हिट रही हैं। सबसे ज्यादा फेमस 12वीं फेल रही, जिसने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े।

Vikrant Massey ने जताई Dinesh Karthik की बायोपिक में काम करने की इच्छा

विक्रांत मैसी ने हाल ही में दिनेश कार्तिक की प्रशंसा की और बताया कि कार्तिक की यात्रा कितनी प्रेरणादायक रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कमेंटेटर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार वापसी कैसे की। प्रतिभाशाली अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बायोपिक के बारे में कार्तिक के साथ भी चर्चा की है।एनडीटीवी से इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मैसी ने कहा कि जब दिनेश की बायोपिक बनेगी तो दिक्कत होगी। हमने इस विषय पर बातचीत की है। यह बहुत प्रेरणादायक कहानी है. उन्होंने कमेंट्री करना शुरू किया और उन्हें वापस बुला लिया गया। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं। वह एक शानदार व्यक्ति हैं।

इससे पहले दिनेश कार्तिक ने जून में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। अब दिनेश कार्तिक आगामी 2025 के लिए आरसीबी बल्लेबाजी कोच और सलाहकार के रूप में काम करेंगे।हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि कब दिनेश कार्तिक की बोयोपिक बनेगी।

Dinesh Karthik का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

अगर बात करें दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टेस्ट में 26 मैच खेलते हुए 1025 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक निकला है। 94 वनडे मैच खेलते हुए कार्तिक ने 1752 रन बनाए, जिसमें  उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े। टी20I में कुल 60 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए है। वहीं, आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नाम 4842 रन दर्ज हैं।