Thursday , October 30 2025

छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तेज रफ्तार का कहर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा-अमरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राय पेट्रोल पंप के पास दो तेज़ रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निजी बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करने वाला तुषार साहू, निवासी गिरारी, अपनी मोटरसाइकिल से पेंड्रा की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुष्पेंद्र सोनी, निवासी पंचम चाल, जो पशु चिकित्सा विभाग में मुरमुर गांव में पदस्थ हैं, पेंड्रा से मुरमुर की ओर जा रहे थे। राय पेट्रोल पंप के पास दोनों की बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पहल करते हुए दोनों घायलों को पिकअप वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में दोनों ही घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत को देखते हुए चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।