Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से होगा शुरू

रायपुर 01 जुलाई।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। चौथी विधानसभा का यह आखिरी सत्र पांच दिवसीय होगा।

विधानसभा सत्र के कल शुरू होते ही दिवंगत पूर्व सांसद केयरभूषण एवं पूर्व मंत्री हेमचन्द्र यादव एवं पूर्व मंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।अगले दिन 03 जुलाई को वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह चालू वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक पर 04 जुलाई को चर्चा होगी और मतदान होगा।

चौथी विधानसभा का आखिरी सत्र होने के कारण इसमें विधायकों की विदाई एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इस दौरान ही विधानसभा परिसर में 14 फुट ऊंची स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल बलरामजी दास टंडन द्वारा किया जायेगा।इसके अलावा विधानसभा के प्रेक्षागृह में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण भी राज्यपाल करेंगे।