Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार

जोधपुर 05 अप्रैल।राजस्थान मे जोधपुर की एक अदालत ने काले हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है जबकि सैफअली खान समेत अन्य साथी कलाकारों को दोषमुक्त कर दिया है।

जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी,आज उन्होने इस मामले में निर्णय सुनाते हुए सलमान खान को दोषी करार दिया जबकि सैफअली खान,तब्बू,सोनाली एवं नीलम,दुष्यन्त सिंह को संदेश का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।

अदालत ने अभी सलमान खान की सजा का ऐलान नही किया गया है।इस पर भी अदालत में बहस चल रही है।अगर सलमान खान को तीन साल तक की सजा होती है तो संभव हैं कि कि उन्हे आज ही जमानत हासिल हो जाय अन्यथा उन्हे जेल जाना पड़ सकता है।