Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत

जगदलपुर 06 मार्च।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम बारसूर रोड में एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार सभी पांच लोगो की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारसूर से जगदलपुर की ओर जा रही कार कल रात्रि  में अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे उसमें सवार एक आरक्षक समेत सभी पांच लोगो की मौत हो गई। आशंका है कि यह दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने या फिर अधिक कोहरे के कारण हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।