Saturday , September 27 2025

विकासशील होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

रायपुर 25 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर श्री विकासशील की नियुक्ति के साथ ही आज विराम लग गया।

    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी श्री विकासशील 30 सितम्बर को मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन के सेवानिवृत होने के साथ ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    श्री जैन गत 31 जून को सेवानिवृत हो गए थे लेकिन अन्तिम क्षणों में केन्द्र सरकार द्वारा  तीन माह के लिए उन्हे सेवा विस्तार दे दिया गया था।श्री विकासशील की नियुक्ति कुछ अधिकारियों को सुपरसीड कर की गई है।इस पद पर नियुक्ति के लिए वरिष्ठता क्रम के कई अधिकारी प्रयासरत थे लेकिन माना जाता है कि दिल्ली की पसन्द श्री विकासशील ही थे।