Tuesday , September 16 2025

उत्तराखंड: 15 फरवरी तक पांचों लोकसभा के दावेदारों की स्क्रीनिंग पूरी करेगी कांग्रेस

कांग्रेस 15 फरवरी तक पांचों लोकसभा के दावेदारों की स्क्रीनिंग पूरी करेगी।समिति ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांगेस की स्क्रीनिंग समिति ने भी काम शुरू कर दिया है। इस समिति में 28 सदस्य शामिल हैं। शुक्रवार को स्क्रीनिंग समिति की बैठक अध्यक्ष भक्त चरण दास और सदस्य नीरज दांगी ने कांग्रेस मुख्यालय में ली।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के शीर्ष नेता, पीईसी सदस्य, लोकसभा कॉर्डिनेटर, संभावित दावेदार शामिल हुए। बैठक में अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि 15 फरवरी तक पांचों लोकसभा सीटों पर दावेदारों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली जाए। इसके बाद हर लोकसभा से संभावित प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। चुनाव समिति ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।