Sunday , September 28 2025

छत्तीसगढ़ : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही राज्य स्तरीय ‘सर्वश्रेष्ठ ईको-टूरिज्म साइट 2025

विश्व पर्यटन दिवस पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आयोजित पर्यटन पुरस्कार समारोह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए ऐतिहासिक रहा। पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सतत विकास की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला को राज्य स्तरीय “सर्वश्रेष्ठ ईको-टूरिज्म साइट – 2025” का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह सम्मान विशेष रूप से जीपीएम के रजमेरगढ़ पर्यटन क्षेत्र के संरक्षण, विकास और पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल का परिणाम है। प्रकृति, संस्कृति और पर्यटन के इस अनोखे संगम ने जिले की पहचान को नई ऊंचाई दी है। यह पुरस्कार पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की अध्यक्ष नीलू शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का क्षण है बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सतत एवं जिम्मेदार पर्यटन का प्रेरणादायक उदाहरण भी है।