Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / कमलनाथ के पूर्व ओएसडी एवं सलाहकार के घरों पर छापे

कमलनाथ के पूर्व ओएसडी एवं सलाहकार के घरों पर छापे

भोपाल/नई दिल्ली 07 अप्रैल।मध्‍यप्रदेश में आयकर अधिकारियों ने कथित अवैध लेन-देन के मामले में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर और भोपाल स्थित आवासों तथा कुछ अन्‍य स्‍थानों पर छापेमारी की है।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के 15 सदस्‍यों के दल ने आज तड़के इंदौर में कक्‍कड़ के आवास की तलाशी ली।इसी इलाके में एक शोरूम और कुछ अन्य संपत्तियों पर भी छापे मारे गए हैं।

सूत्रों ने दावा किया कि मुख्‍यमंत्री के पूर्व सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्‍ली स्थित आवास पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा।