राष्ट्रीय जनता दल नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं जो भविष्यवाणी करता हूं, वो सच होती है। आज एक बार फिर भविष्यवाणी कर रहा हूं कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा। उन्होंने ये भी बोला कि पिछली बार मैंने चाचाजी (सीएम नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, आज वे हमारे साथ आ गए हैं
बिहार की सियासत में तेज प्रताप अपनी बयानबाजी को लेकर ख़बरों में रहते हैं। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के सवाल उठाए जाने पर तेज प्रताप से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ‘हम काम में भरोसा करते हैं। भाजपा क्या कर रही है या क्या नहीं कर रही है, वो अपने घरों में कर रही है। जनता के बीच में नजर आ नहीं रहा है। जनता ने बिहार में भाजपा सरकार को नकार दिया है। हम तो भविष्यवाणी भी कर देते हैं। पिछली बार मैंने चाचाजी (नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, आज वह हमारे साथ हैं। आज फिर हम भविष्यवाणी कर कर रहे हैं। देख लेना कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा
वहीं, मंत्री तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयानबाजी से घिरे जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष ललन सिंह को नसीहत दी। तेज प्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जो बयान दिया गया है, ऐसे बयानों से बचना चाहिए। उपचुनाव को लेकर कहा कि हम लोग दोनों सीट जीतेंगे। 2024 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। NMCH के अधीक्षक के निलंबन को लेकर बोला कि स्वास्थ विभाग ने जो कार्रवाई की है यह विभागीय मामला है। विभाग देखेगा। साथ ही जगदानंद सिंह की पार्टी से नाराजगी पर बोला कि जगदा बाबू अभी छुट्टी पर हैं। मेरी उनसे चर्चा हुई है। वो अगले कुछ दिनों में पार्टी दफ्तर आएंगे
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India