छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी (स्वाध्यायी) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन 31 अक्तूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख
लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 रखी गई है।
वहीं, स्पेशल लेट फीस के साथ ऑनलाइन पोर्टल 17 से 30 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा।
बोर्ड ने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालयों से संपर्क कर स्वाध्यायी परीक्षा के लिए आवेदन सुनिश्चित करें। यह प्रक्रिया केवल CGBSE से मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से ही पूरी की जा सकेगी।
एडमिट कार्ड मार्च में जारी होंगे
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड मार्च में जारी करेगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट से नाम, पिता का नाम या रोल नंबर दर्ज करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले वर्ष बोर्ड ने 10वीं का एडमिट कार्ड 1 मार्च 2025 को जारी किया था। हॉल टिकट में छात्र का नाम, परीक्षा तिथि, स्कूल का नाम, परीक्षा केंद्र और परीक्षा दिवस के निर्देश शामिल होते हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा, अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India