Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने पोला की दी बधाई

राज्यपाल एवं भूपेश ने पोला की दी बधाई

रायपुर, 17 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परम्परागत पोला पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पोला का यह पर्व छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में कृषि संस्कृति से गहराई से जुड़ा है। कृषि कर्म एवं श्रम पर आधारित यह पर्व हम सभी के लिए अच्छी फसल की कामना का संदेश लेकर आता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर नागरिकों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

श्री बघेल ने अलग जारी शुभकामना संदेश में कहा कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है।इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है।यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है।