छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया के पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा (HWBA25) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश संभव नहीं है। डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करके सुरक्षित रखें।
वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया (HWBA25) भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा 10 जिलों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में समय पर पहुंचना अनिवार्य
सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम दो घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है। इसका उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी की मूल पहचान पत्र से पहचान की जा सके और फ्रिस्किंग (सुरक्षा जांच) के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिले।
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति का पता कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी या देरी न हो। इसके अलावा, प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा मंडल ने जारी किए परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें फोटो हो) अनिवार्य।
बिना मूल पहचान पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा के दिन कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य।
परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा दें।
फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित।
परीक्षा कक्ष से प्रथम और अंतिम 30 मिनट में बाहर जाना वर्जित।
परीक्षा कक्ष में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित।
धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					