Friday , October 10 2025

नित्यानंद राय से मीटिंग के बाद चिराग बोले- बातचीत अंतिम चरण में हैं

बिहार चुनावों को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की बातचीत जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पहुंचे। बिहार चुनाव के लिए एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। सब कुछ सकारात्मक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

किसी भी चीजों को लेकर कोई संशय नहीं हो
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत पर एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत सकारात्मक ढंग से चल रही है और अब अपने अंतिम चरण में है। जिस घोषणा का इंतजार आपलोग कर रहे हैं, वह भी जल्द होने वाली है। हमलोग हर एक चीजों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। ताकि बाद में गठबंधन के अंदर किसी भी चीजों को लेकर कोई संशय नहीं हो। हम हर छोटे-बड़े मुद्दे, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं। जहां पर मेरे प्रधानमंत्री हैं, वहां पर मुझे अपने सम्मान करने की चिंता नहीं है।