Thursday , March 28 2024
Home / राजनीति / महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

मुबंई 21 सितम्बर।महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण राणे ने आज कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया।

श्री राणे ने इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 12 वर्ष पहले जब वे कांग्रेस में शामिल हुए थे तो उन्‍हें राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनाने का वादा किया गया था। यह वायदा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया।श्री राणे 1999 में शिवसेना में थे और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री थे।श्री राणे ने विधान परिषद की सदस्‍यता से भी इस्‍तीफा दे दिया है।

वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता नारायण राणे ने महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष अशोक चव्‍हाण की भी कड़ी निन्‍दा की। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर नारायण राणे ने कहा कि वे दशहरे से पहले इस पर कोई फैसला ले लेंगे।

श्री राणे 2005 तक शिवसेना के सदस्‍य थे, जिसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए। 1999 में मनोहर जोशी के पद छोड़ने के बाद ही वो 9 महीने की अवधि के लिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बने। राणे, शिवसेना-भाजपा  सरकार में राजस्‍व मंत्री बने। राणे कांग्रेस पार्टी की सरकार में राजस्‍व और उद्योग मंत्री बने रहे।

श्री राणे ने बताया कि उनके पुत्र और पूर्व कांग्रेस सांसद नीलेश राणे ने भी पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है।