शुक्रवार के दिन मनोरंजन जगत के सेलेब्स ने धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार मनाया। इस कड़ी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल रहा, जिन्होंने न्यूयॉर्क में इसे सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने पति निक जोनस संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। जानिए अभिनेत्री ने क्या कहा।
साझा की खूबसूरत तस्वीरें
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वो पति निक जोनस संग सेल्फी लेती दिख रही हैं। वहीं दूसरे में उनकी बेटी मालती भी दिख रही है। इसके साथ ही उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई दिख रही है। इसके अलावा अन्य तस्वीरों में प्रियंका और निक की बेटी स्केच करती नजर आ रही हैं।
निक जोनस ने प्रियंका को दिया सरप्राइज
इस पोस्ट को करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, सरप्राइज, निक करवा चौथ के लिए घर आए थे। हर साल जब वो मेरे साथ करवा चौथ मनाने के लिए घर आते हैं, तो मेरी सास एक दिन पहले ही मुझे सरगी भेज देती हैं और मेरी मां विकास खन्ना के हाथ का बना स्वादिष्ट खाना लेकर आती हैं।अपना व्रत तोड़ने के लिए, मेरे सपने इसी से बने थे। मेरे प्यारे चांद होने के लिए शुक्रिया। हमेशा-हमेशा के लिए तुमसे प्यार करता हूं निक जोनस।’
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो प्रियंका इस समय निर्देशक एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का पहला पोस्टर नवंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India