छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज प्रस्तावित गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और सुरक्षा एजेंसियों को आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, दौरा मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की माता चन्दन बाई के निधन के कारण स्थगित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने पूर्व ट्विटर (X) अकाउंट पर संवेदना संदेश साझा किया।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की माताजी चन्दन बाई के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
स्थगित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय आज मरवाही ब्लॉक के मटियाढांड गांव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भैंना समाज नर्मदांचल पेंड्रा परिक्षेत्र के सामाजिक नवाखाई महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल होने वाले थे। यह कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है।