Tuesday , September 16 2025

भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

रायपुर, 03 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि दीपावली का त्यौहार पौराणिक महत्व का त्यौहार होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा है।धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक पांच दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत होती हैं।

उन्होने कहा कि दीपावली सबके लिए मंगलमय हो। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि त्यौहार के उत्साह के साथ हम पर्यावरण और खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।