
यरूशलम, 13 अक्टूबर।अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इज़राइल और गाज़ा के बीच हुए शांति समझौते को पश्चिम एशिया में एक “नए युग की शुरुआत” बताया है।
इस ऐतिहासिक घटनाक्रम के तहत हमास द्वारा बचे हुए 20 जीवित इज़राइली बंधकों को रिहा कर दिया गया है, वहीं इज़राइल ने भी अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते के अंतर्गत कई फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।
श्री ट्रम्प ने इज़राइली संसद को संबोधित करते हुए दो वर्षों से जारी युद्ध की समाप्ति का स्वागत किया और कहा कि यह क्षण “शांति की दिशा में एक निर्णायक मोड़” है। गाज़ा में अब भी 28 बंधकों के शव मौजूद हैं, जिनकी पहचान और वापसी की प्रक्रिया जारी है।
इस ऐतिहासिक रिहाई के बाद, इज़राइल के राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर से सम्मानित करेंगे। यह इज़राइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो उन्हें गाज़ा में युद्धविराम सुनिश्चित करने और बंधकों की सुरक्षित रिहाई में निभाई गई उनकी प्रमुख भूमिका के लिए दिया जाएगा।
इस बीच, इज़राइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित होने वाले गाज़ा शांति शिखर सम्मेलन में अपनी अनुपस्थिति की पुष्टि की है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई। इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता ट्रम्प और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे। इसमें 20 से अधिक वैश्विक नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जो गाज़ा में दीर्घकालिक शांति की रूपरेखा तय करेंगे।