Friday , September 19 2025

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार पहुंचा चरम पर

नई दिल्ली 14 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 97 सीटों पर बृहस्‍पतिवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है।प्रमुख दलों के वरिष्‍ठ नेता विभिन्‍न स्‍थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी जनसभाओं को संबोधित किया।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज असम के सिलचर में रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।

इस चरण में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, असम, बिहार, ओडिसा, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्‍मू-कश्‍मीर, मणिपुर, त्रिपुरा और पुद्दुचेरी में मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव सात चरणों में सम्‍पन्‍न होगा। पहले चरण में 69 दशमलव चार तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।