Wednesday , October 22 2025

बिहार चुनावःमोहनिया सीट से राजद उम्‍मीदवार श्‍वेता सुमन का नामांकन पत्र रद्द

भभुआ 22 अक्टूबर।बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले में मोहनिया आरक्षित सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीदवार श्‍वेता सुमन का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।

  मोहनिया के निर्वाचन अधिकारी ने श्‍वेता का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र कथित रूप से अवैध पाए जाने पर यह फैसला किया।कल भारतीय जनता पार्टी ने इस सम्‍बंध में बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

    इस बीच, राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीदवार श्‍वेता सुमन और उनके वकील ने आरोप लगाया है कि भाजपा के दबाव में उनका नामांकन रद्द किया गया है। उन्‍होंने तर्क दिया कि निर्वाचन अधिकारी को जाति ‍प्रमाण पत्र की वैधता पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है और यह मामला जांच समिति को भेजा जाना चाहिए।
इस सीट से भाजपा ने संगीता कुमारी को उम्‍मीदवार बनाया है।

     संगीता ने पिछली बार राष्‍ट्रीय जनता दल उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव जीता था और बाद में भाजपा में शामिल हो गई थी। मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे थे जिनमें से पांच के नामांकन पत्र अस्‍वीकार कर दिये गए। जांच के बाद इस सीट से 12 उम्‍मीदवार मैदान में रह गए हैं। कल नाम वापस लेने का अंतिम दिन है।