Thursday , October 23 2025

तेजस्वी यादव होंगे बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

पटना 23 अक्टूबर। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

    राजधानी पटना स्थित एक होटल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, राजद, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे। इस अवसर पर घोषणा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है।

गहलोत ने कहा, “हम सबने मिलकर यह तय किया है कि बिहार में बदलाव की बयार लाने के लिए तेजस्वी यादव हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। तेजस्वी ने अपने कार्यकाल में युवाओं, किसानों और गरीबों के हित में जो काम किए, उन्होंने साबित किया कि वे एक संवेदनशील और दूरदर्शी नेता हैं।”

 तीन उपमुख्यमंत्रियों का फार्मूला

अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को एक उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। इसके अलावा, पिछड़े वर्ग से आने वाले एक अन्य नेता को भी उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।उन्होंने कहा, “यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, विकास और समान भागीदारी का प्रतीक है।”

भाजपा पर साधा निशाना

  तेजस्वी के नाम की घोषणा के दौरान गहलोत ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा,“हम अमित शाह जी और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? जनता को यह जानने का अधिकार है। महाराष्ट्र में हमने देखा कि चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री कोई और बना दिया गया। बिहार की जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता।”

तेजस्वी बोले – ‘बिहार में बदलाव तय है

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने गठबंधन का आभार जताते हुए कहा,“मैं इस जिम्मेदारी के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं। यह सिर्फ मेरा नहीं, बिहार के हर युवा, किसान, मजदूर और गरीब का चुनाव है। इस बार जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करेगी। हमारा संकल्प है – ‘न्याय, रोजगार और सम्मान’।”

गठबंधन में एकजुटता का संदेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, वामपंथी दलों के प्रतिनिधि सहित सभी सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी ने गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करना गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है, जिससे युवा और पिछड़े वर्ग के वोटरों में उत्साह पैदा करने की कोशिश की गई है।