रायपुर 08 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विजयादशमी पर्व पर राजधानी रायपुर के प्रथम आदर्श थाने ‘थाना आमानाका’ का लोकार्पण किया।
जी ई रोड पर लगभग एक करोड 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित आमानाका थाना हाईटेक सुविधाओं से लैस है।मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर इस थाने का लोकार्पण किया। उन्होंने सभी लोगों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,वनमंत्री मोहम्मद अकबर,विधायक द्वय सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए वीडियो फ़िल्म ‘फर्क पड़ता है’ सिरीज का वीडियो जारी किया। जिसमे चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने का सन्देश दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India