बेंगलुरु 06सितम्बर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने काफी नजदीक से उन पर गोलियां चलाईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।वैचारिक मतभेदों को लेकर वह कुछ लोगों के निशाने पर थीं।वह कन्नड़ भाषा में एक साप्ताहिक पत्रिका निकालती थीं और उन्हें निर्भीक और बेबाक पत्रकार माना जाता था।वह कर्नाटक की सिविल सोसायटी की चर्चित चेहरा थीं।गौरी वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थीं और हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक थीं।
उन्होने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने लंकेश पर सात गोलियां दागीं।तीन गोलियां उनकी छाती और गले में लगीं।अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित करने की बात कही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India