Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / देश में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 हुई

देश में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 हुई

नई दिल्ली 11 अप्रैल।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1035 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या 7447 हो गई हैं। जबकि 239 लोगों की मौत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इन संक्रमित लोगो में से 642 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।उन्होने बताया कि भारत सरकार कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रियता से काम कर रही है और इसके लिए चरणबद्ध तरीका अपनाया गया है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों के सहयोग से केन्‍द्र पीपीई, मॉस्‍क, जांच किट और वेंटीलेटर की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। इसके अलावा इलाज के लिए 586 विशेष अस्‍पताल तैयार किए गए हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और श्‍वसन प्रणाली से जुड़े स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार मुख्‍य रूप से संक्रमण को नियंत्रित करने की नीति और योजना तथा संक्रि‍मत लोगों के सम्‍पर्कों का पता लगाने पर विशेष ध्‍यान दे रही है। इसके साथ ही रोगियों के नैदानिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए राज्‍य सरकारों के साथ सहयोग कर रही है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के विश्‍लेषण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन और नियंत्रण के उपाय कोविड-19 से निपटने के लिए बेहद ज़रूरी है। उन्‍होंने कहा कि अगर ये उपाय नहीं किए गए होते तो अब तक संक्रमण के मामले दो लाख तक पहुंच गए होते।