Friday , October 24 2025

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन, भाजपा ने एक सीट जीती

श्रीनगर, 24 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने तीन सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक सीट पर सफलता मिली है।

  विजयी उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय, तथा भाजपा के सतपाल शर्मा शामिल हैं।

हंदवाड़ा से चौधरी मोहम्मद रमजान विजयी

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र से एनसी के वरिष्ठ नेता 74 वर्षीय चौधरी मोहम्मद रमजान ने 57 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। भाजपा उम्मीदवार अली मोहम्मद मीर को 28 वोट मिले।
पेशे से वकील रमजान ने 1973 में पुणे विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कई बार प्रतिनिधित्व किया है और डॉ. फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकारों में उद्योग, वाणिज्य, वन, उपभोक्ता मामले और नागरिक आपूर्ति जैसे मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है।

किश्तवाड़ से सज्जाद अहमद किचलू को जीत

चेनाब घाटी के किश्तवाड़ क्षेत्र से 59 वर्षीय सज्जाद अहमद किचलू ने 58 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी राकेश महाजन को हराया।नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता किचलू ने अपने पिता बशीर अहमद किचलू के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया और 2002 व 2008 में विधायक रहे। वह 2009 से 2013 तक उमर अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री भी रहे।

गुरविंदर ‘शम्मी’ सिंह ओबेरॉय बने उच्च सदन के पहले सिख सदस्य

जम्मू के प्रमुख व्यवसायी और एनसी के कोषाध्यक्ष गुरविंदर ‘शम्मी’ सिंह ओबेरॉय भी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। वे इस क्षेत्र से उच्च सदन में चुने जाने वाले पहले सिख नेता बने हैं।ओबेरॉय अपने संगठनात्मक कौशल और अल्पसंख्यकों तक पहुँच के लिए जाने जाते हैं। वे दिवंगत वरिष्ठ नेता धर्मवीर सिंह ओबेरॉय के पुत्र हैं, जो पूर्व में जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य रहे हैं।

भाजपा की ओर से सतपाल शर्मा को मिली सफलता

भाजपा ने इस चुनाव में एक सीट पर जीत दर्ज की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल (सत) शर्मा को 32 वोट मिले, जबकि एनसी के इमरान निसार को 22 वोट मिले।चार्टर्ड अकाउंटेंट से राजनेता बने सतपाल शर्मा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी। वह पूर्व पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं।