Thursday , January 15 2026

रमन ने किया ‘मातृछाया’ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

रायपुर 28 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज राजधानी के कोटा क्षेत्र में समाज सेवी संस्था सेवा भारती के प्रकल्प मातृछाया के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने भवन में अनाथ बच्चों और नन्हे शिशुओं की देखभाल के लिए की गई व्यवस्था और संचालित गतिविधियों को देखकर संस्था के प्रबंधन की काफी प्रशंसा की।

डा.सिंह ने कई शिशुओं के बिस्तरों और पालनों के पास पहुंचकर उन्हें बड़े स्नेह से अपना आशीर्वाद दिया।उन्होने कहा कि मातृछाया एक आदर्श संस्था है, जो एक अच्छी सोच को ले कर अपना कार्य कर रही है। ऐसे बच्चे जिन पर किसी कारण से उनके माता-पिता की छत्र छाया नहीं है, उनका जन्म से पालन-पोषण करना और माता-पिता का प्रेम देना एक महान कार्य है।

मातृ छाया प्रकल्प की स्थापना वर्ष 2006 में समाज सेवी संस्था भारती द्वारा की गई है। सेवा भारती छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में एक लाख से अधिक सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने संस्था के भवन निर्माण में श्री विनय लुनिया के परिवार से प्राप्त सहयोग की प्रशंसा की।श्री लुनिया ने अपनी माता स्वर्गीय बिमला देवी लुनिया की स्मृति में इस भवन का निर्माण करवाया है।उन्होने कहा कि मैंने पहली बार ऐसी संस्था देखी जिसमें शासन से या मुझसे किसी प्रकार के आर्थिक सहयोग की अपेक्षा नहीं की गई, बल्कि मेरे द्वारा आग्रह करने पर समाज की तरफ से सहयोग लेने की इच्छा प्रकट की गई।उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि मातृछाया का नवनिर्मित भवन इस संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने कहा कि मातृछाया जैसी संस्था से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्य शासन का महिला एवं बाल विकास का भी बच्चों के विकास और उनके संवर्धन के लिए कार्य करता है और उसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करता है।