Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में तीनो सीटों पर तीन बजे तक 59.72 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में तीनो सीटों पर तीन बजे तक 59.72 प्रतिशत मतदान

रायपुर 18 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 59.72 प्रतिशत मतदान हो मतदान हो चुका हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि नक्सल प्रभावित राजनांदगांव सीट के मोहला-मानपुर तथा कांकेर सीट के अन्तागढ़,भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया।महासमुन्द सीट के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कुछ मतदान केन्द्रों पर भी मतदान तीन बजे खत्म हो गया।

उन्होने बताया कि इन सीटो के अन्तर्गत आने वाले मैदानी क्षेत्रों में मतदान शान्तिपूर्ण जारी है।तीनो सीटो पर दोपहर तीन बजे तक औसतन 59.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।